कभी ऋतिक का बॉडीगार्ड था ये व्यक्ति, आज बन चुका है सुपरस्टार…

कभी ऋतिक का बॉडीगार्ड था ये व्यक्ति, आज बन चुका है सुपरस्टार…

November 30, 2021 0 By admin

बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री दोनों जगह की अगर आप खाक छानने जायेंगे तो आपको ऐसे ऐसे लोग मिलेंगे जो बहुत ही संघर्ष करके ऊपर तक पहुंचे है और ये दौर आज से नही बल्कि बॉलीवुड में और टीवी इंडस्ट्री में तो बहुत पहले से है और उनमे से ही एक रोनित रॉय भी है जिनका नाम आपने जरुर सुना होगा | टीवी सीरियल के बड़े स्टार रोनित रॉय फ़िल्म काबिल में ऋतिक रोशन के साथ नेगेटिव रोल में दिखे . लेकिन एक समय वो उनके बॉडीगार्ड हुआ करते थे.

ऋतिक के स्टार बनने से पहले जब ‘कहो ना प्यार है’ बन रही थी तब कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि राकेश रोशन ने रोनित रॉय ऋतिक के साथ रहने को कहा. मैं तब ऋतिक का बॉडीगार्ड बन गया.”

फ़िल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम करने के साथ साथ रोनित एक सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं. खुद को कई सितारों का बॉडीगार्ड कहने वाले रोनित ने ये भी बताया कि वो आमिर ख़ान के साथ डेढ़- दो साल और शाहरुख़ के साथ कुछ समय उनकी सिक्योरिटी में रहे.
[ads1]

Pages: 1 2 3 4