25 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने खोया था अपना पहला पति, फिर 20 साल बड़े सिंगर से की थी शादी

25 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने खोया था अपना पहला पति, फिर 20 साल बड़े सिंगर से की थी शादी

November 30, 2021 0 By admin


आर्मी ऑफिसर के घर जन्मीं लीना उस वक्त लाइमलाइट में आईं जब उन्होंने फिल्मफेयर द्वारा आयोजित फ्रेश फेस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और रनर-अप रही। इसके बाद उन्हें ऐड में काम करने का मौका मिला। उन्होंने 1969 में आई फिल्म ‘मन का मीत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दत्त थे। लीना को इस फिल्म में काम करने के लिए नरगिस से ग्रुम किया था। फिल्म में उनके हीरो सुनील दत्त के भाई सोम दत्त थे। 1971 में आई फिल्म ‘मेहबूब की मेहंदी’ में लीना ने राजेश खन्ना के साथ काम किया। फिल्म सुपरहिट रही और लीना इस फिल्म के बाद स्टार बन गई। उन्होंने ‘हमजोली’ (1970), ‘मैं सुंदर हूं’ (1971), ‘प्रीतम’ (1972), ‘रखवाला’ (1972), ‘मनचली’ (1973), ‘अनहोनी’ (1974), ‘एक महल हो सपनो का’ (1975), ‘बैरंग’ (1976), ‘सरफरोश’ (1985) सहित कई फिल्मों में काम किया।

Next स्लाइड्स में पढ़ें लीना से जुड़ी कुछ और बातें…
[ads1]

Pages: 1 2 3 4