25 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने खोया था अपना पहला पति, फिर 20 साल बड़े सिंगर से की थी शादी

25 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने खोया था अपना पहला पति, फिर 20 साल बड़े सिंगर से की थी शादी

November 30, 2021 0 By admin


बता दें कि लीना के पहले हसबैंड की मौत के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना और बात करना तक मना कर दिया था। उनकी ऐसी स्थिति देख उनके पिता उन्हें घर वापस ले गए। पिता के घर भी जो रिश्तेदार आते थे वे लीना को अजीब सी नजरों से देखते थे। इससे भी वे परेशान हो जाती थी। आखिरकार उन्होंने तय किया कि वे मुंबई वापस लौट जाएंगी और अपने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी।

Next स्लाइड्स में पढ़ें लीना से जुड़ी कुछ और बातें…
[ads1]

Pages: 1 2 3 4