Table of Contents Overview Highlights: Mannat’s Refusal and Vikrant’s Decision Background Social Media Buzz Cast…

अनिता से हंसिका तक छोटे पर्दे की ये पॉपुलर एक्ट्रेस कर चुकी हैं साउथ की कई फिल्मों में काम
बॉलीवुड से आज किसी भी मामले में छोटा पर्दा कुछ कम नही है। यही वजह है की छोटे पर्दे की एक्ट्रेस भी किसी भी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नही हैं टीवी की दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके अभिनय को देखकर आपको लगता होगा की इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए ये टीवी एक्ट्रेस क्यों हैं लेकिन हम आपको बता दें की स्मॉल स्क्रीन पर काम करने वाली कई ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बड़े पर्दे पर भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। अनीता हसनंदानी से लेकर हंसीका मोटवानी तक टीवी की दुनिया के अलावा साउथ की कई फिल्मों में भी बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ चुकी हैं।
शगुन उर्फ अनिता हस्सनंदानी
स्टार प्लस के सीरियल ये हैं मोहब्बतें की शगुन अका अनीता हसनंदानी टीवी की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश विलेन हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की अनीता तेलुगू, मलयालम,कन्नड़ साउथ की इन अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। अनीता साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं नुव्वू, नेनू,श्रीराम,वीरा कन्नडिगा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अनीता काम कर चुकी हैं। साउथ के अलावा अनीता कई बॉलीवुड मूवीज़ मे भी शिरकत कर चुकी हैं।
गंगा उर्फ अदिति शर्मा
एंड टीवी के शो गंगा में गंगा का किरदार निभाने वाली अदिति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं की अदिति कई साउथ की फिल्मों भी बेहतरीन अभिनय का परिचय दे चुकी हैं अदिति गुंडे जल्लु मंडी, ओम शांति जैसी तेलुगू फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं फिलहाल अदिति किसी नए हिंदी टीवी शो की तलास में हैं।
[ads1]
This Post Has 0 Comments