T-Series Tamil presents Petta Rap Official Movie Trailer starring Prabhu deva, Vedhika, Vivek Prasanna, Bagavathi…

ड्राईवर को गिफ्ट की थी 12 लाख की कार, करोड़ो की मालकिन है बाहुबली की देवसेना
फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 36 साल की होने वाली हैं। फिल्म बाहुबली ने अनुष्का को रातो रात हिंदुस्तान में स्टार बना दिया. कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। अनुष्का दिल भी बहुत स्वीट है एक बार वे अपने ड्राईवर को 12 लाख रुपये की कार गिफ्ट कर चुकी है. 7 नवंबर, 1981 को जन्मी अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया था। 34 वर्षीय अनुष्का ‘बाहुबली’ के अलावा Vikramarkudu (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम सीरीज जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं
वैसे अनुष्का के पास धन दौलत की कोई कमी नहीं है. नेटवर्थियर की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का 22 मिलियन डॉलर (करीब 140 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित वुड्स अपार्टमेंट के 6th फ्लोर पर उनका आलीशान घर है। अनुष्का फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लग्जरी कारों की शौकीन अनुष्का के पास कई बड़े ब्रांड्स की कारें हैं। फिलहाल उनके पास बीएमडब्ल्यू 6, ऑडी A6, ऑडी Q5 और टोयोटा कोरोला जैसी लग्जरी CARS हैं। अनुष्का एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन करती हैं। वो इंटेक्स मोबाइल की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।
ग्लैमरस दुनिया में आने से पहले अनुष्का लोगों को योगा सिखाती थीं। उनकी परिवार से कोई भी फ़िल्मी बैकग्राउंड से नही है. स्टारडम से पहले अनुष्का भरत ठाकुर के अंडर में योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं। इसी बीच उन पर एक डायरेक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को फिल्म ऑफर कर दी। साउथ के पॉपुलर कॉमेडियन अली बाशा ने नवंबर, 2015 में आई फिल्म ‘साइज जीरो’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर हीरोइन अनुष्का शेट्टी पर अश्लील कमेंट किया था।
[ads1]
This Post Has 0 Comments