Skip to content

#Trending: राम रहीम को छोड़ फतेहाबाद के इस शख्स के साथ भाग गई हनीप्रीत सिंह ,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हनीप्रीत का खत


सोशल मीडिया में एक लैटर की फोटो भी वायरल हो रही है। वायरल हो रहे लैटर में सबसे ऊपर लिखा है कि सिपाही विकास नम्बर 3/783। उसके नीचे विकास ने अपने साइन किए हुए हैं। उसके बाद लिखा है मैं हनीप्रीत इंसा सही सलामत सिपाही विकास नम्बर 3/783 फतेहाबाद के साथ जा रही हूं। उसके बाद उसने अपने साइन किए हुए हैं। इसके साथ ही 3 लोगों के नाम पते और साइन हैं, जिनमें है संजय पुत्र रामजीदास वासी 330/18 आर्य नगर रोहतक और मोबाइल नम्बर उसके बाद वेदप्रकाश पुत्र छोटूराम वासी राजली जिला हिसार। तीसरा नाम है जितेंद्र कुमार पुत्र फकीर चंद वासी मकान नम्बर 417/17 जिला कालोनी झज्जर। नीचे लिखा है, हम उपरोक्त व्यक्ति बाबा राम रहीम की पुत्री हनीप्रीत को अपने साथ आज दिनांक 25 अगस्त 2017 को सही सलामत अपनी जिम्मेदारी व हनीप्रीत की मर्जी से लेकर जा रहे हैं। उन्हें उनके घर पहुंचाने के जिम्मेदार हम हैं।

उसी दिन करते गिरफ्तार तो नहीं खाने होते नेपाल में धक्के : डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश पुलिस कर रही है और उसके नाम लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। जब 25 अगस्त को सी.बी.आई. की विशेष कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने दोषी करार दिया था तो हनीप्रीत भी पंचकूला ही मौजूद थी। यहीं नहीं दंगे शुरू होने के बाद राम रहीम को जिस हैलीकाप्टर से एयरलिफ्ट कर सुनारियां जेल में लाया गया था तो हनीप्रीत भी उनके साथ ही मौजूद थी।

[ads1]

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top