Kajol will be next seen in the thriller film Do Patti. Rani won the IIFA…

#Trending: रामरहीम की कोर्ट से अपील, मसाज के लिए हनीप्रीत को साथ रहने दो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक फोटो में दोनों को हेलिकॉप्टर में बैठकर चॉकलेट खाते देखा जा सकता है. तस्वीर सामने आने के बाद बवाल मच गया. इसके बाद प्रशासन ने गुरमीत रामरहीम को साधारण जेल में शिफ्ट कर दिया. रामरहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में डेरा समर्थकों ने जबरदस्त हिंसा फैलाई. इस हिंसा में कम से कम तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए. पंजाब और हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की संख्या करोड़ों में है
सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत के साथ-साथ बलात्कारी बाबा अपनी शाही जीवनशैली को भी मिस कर रहा है. सिरसा स्थित उसके डेरे से खुलासा हुआ कि गुरमीत रामरहीम ने अपने आश्रम में दुनिया भर की मशहूर इमारतों की प्रतिकृति बनवा रखी थी. इनमें एफिल टॉवर, क्रूज शिप, रिसॉर्ट और दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृति भी शामिल हैं. रामरहीम जब इन रिसॉर्ट में जाता, तो सारे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए जाते थे. रामरहीम अपनी इन संपत्तियों को फिल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल करता. सूत्रों का कहना है कि रामरहीम अपने साथ कुछ चुनिंदा महिला साध्वियों को लेकर जाता था.
[ads1]
This Post Has 0 Comments