Table of Contents Overview Highlights: Mannat’s Refusal and Vikrant’s Decision Background Social Media Buzz Cast…

इस वजह से सुमोना हमेशा रहती है कपिल शर्मा के करीब, बेहद खास है वजह
किकू शारदा और चंदन प्रभाकर के अलावा सुमोना चक्रवर्ती एक ऐसा नाम है जिन्हें कपिल ने शुरू से आज तक बाहर नहीं किया है। जबकि उनकी परफारमेंस अन्य कॉमेडियन से कम रोचक लगती है। चलिए जानते हैं आखिर कपिल हर शो में उन्हें मौका क्यों देते हैं. आज हम इस शो के कलाकार सुमोना के बारे में आपको बताने जा रहे है.

सुमोना शो के शुरू से ही इस शो में नजर आ रही है. हालाँकि सुमोना की परफॉरमेंस अन्य कॉमेडियन से एवरेज रहती है, आखिर क्यों कपिल शर्मा सुमोना चक्रवर्ती को कभी बाहर नहीं करते ? जो हर सीजन में कपिल के साथ जरूर दिखती है आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई.
एसे भी पढ़िये: टीवी के ये आर्दश पति-पत्नी असल जिंदगी में ले चुके हैं तलाक, जानिये इनके बारे में!

गौरतलब है की सुमोना काफी लम्बे समय से बॉलीवुड में और टीवी में एक्टिव है. वे कई फिल्मों में भी छोटे मोटे रोल कर चुकी है. सुमोना चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘मन’ से की थी तब उनकी उम्र मात्र 10 वर्ष की थी.

एसे भी पढ़िये: कभी कभार ही देखने को मिलती है बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स की पत्नियों की तस्वीरें!
बाद में बहुत सारी शो करने के बाद उनको सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू 2011 में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिला जिनमें उन्हें राम कपूर की बहन नताशा का किरदार निभाने का मौका मिला. शो के दौरान ही उन्होंने ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ में काम किया और कपिल की पार्टनर बनी.

वे शुरू से ही कपिल के साथ काम कर रही है. वे पहले कपिल की पार्टनर का किरदार निभाती है जबकि अब उनका रोल शो में बदल दिया गया है लेकिन शो में फिर भी उन्हें जगह मिली है. अब तक कपिल ने सुमोना के साथ जितना भी काम किया है वह सुपरहिट रहा है. ऐसे में कपिल में उन्हें अपना लेडी लक मानते है और उनकी परफॉरमेंस औसत दर्जे की होने के बावजूद अभी तक उन्हें शो में रखा है.
credits: zimbio
This Post Has 0 Comments