Skip to content

REAL! शादी के कार्ड छपने के बाद दुल्हन बनते रह गईं थी ‘अंगूरी भाभी’


अब शादीशुदा और एक बच्ची के पिता हैं रोमित…

शिल्पा से ब्रेकअप के बाद रोमित ने 28 मार्च 2010 को पुणे में टीना कक्कड़ से शादी कर ली। अब वे एक बच्ची के पिता हैं, जिसका नाम उन्होंने रिया राज रखा।- जब शिल्पा और रोमित की शादी तय हुई तो उन्होंने रंजन शाही के शो ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ में कैमियो किया था। खास बात यह थी कि उनके लिए यह कैमियो वेडिंग ड्रेस रिहर्सल की तरह था, जिसमें वे दूल्हा-दुल्हन बने थे और उनके फ्रेंड्स उन्हें मुबारकबाद देने पहुंचे थे।

[ads1]

सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ तो चुप क्यों रहीं ‘अंगूरी’ : कविता कौशिक

शिल्पा शिंदे के आरोपों पर टीवी शो ‘एफआईआर’ फेम चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। कविता के मुताबिक “शिल्पा सेक्शुअल हैरेसमेंट के बाद एक साल तक चुप क्यों रहीं। इससे उन्होंने लड़कियों के सामने गलत उदाहरण पेश किया है।” पब्लिक फिगर होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां है। उन्हें तभी इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए, लेकिन इसमें एक साल बाद एक्शन लिया गया। पिछले सालों में शिल्पा ने कई मुद्दों पर आवाज उठाई, लेकिन जब उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट जैसा केस हुआ तो फिर इतना देरी के एक्शन लिया। शिल्पा इंडस्ट्री में एक बेबाक और ओपन महिला की छवि रखती हैं। फिर ऐसा क्या हुआ जिसने उनको मेकर्स के खिलाफ एक साल तक चुप कर दिया।”

Source: Bollywoodpapa

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top