Skip to content

सुहागरात से प्रेग्नेंसी तक, ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स की कॉन्ट्रोवर्सी…

4. ‘बिग बॉस’ सीजन- 2
TRP के लिए हुआ फेक लव

शो के दूसरे सीजन में घर के कोने-कोने में फेक रोमांस का कॉन्सेप्ट काफी सुर्खियों में रहा। बात चाहे शो के कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन और पायल रस्तोगी की करें या फिर राजा चौधरी और संभावना सेठ की। ये दोनों ही कपल घर में स्वीमिंग पूल से लेकर लिविंग एरिया, बेडरूम जैसी जगहों पर रोमांस करते नजर आए थे। शॉकिंग बात तो ये थी कि शो में इन कंटेस्टेंट के फेक लवर्स बनने की वजह सिर्फ TRP बटोरना थी। यहां तक कि संभावना और राजा ने शो एक किसिंग सीन भी रिकॉर्ड किया था।

5. ‘बिग बॉस’ सीजन- 7
तनिषा और अरमान के किस का किस्सा

इस सीजन में काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली की इंटीमेसी काफी चर्चाएं रहीं। शो में दोनों को कही बार किस करते हुए देखा गया था |

6. ‘बिग बॉस’ सीजन- 1
घर में हुई थी जमकर कैट फाइट

सीजन 1 में राखी सावंत और कश्मीरा शाह के बीच जबरदस्त कैट फाइट हुई थी। राखी ने कश्मीरा पर काफी पर्सनल कमेंट किए थे साथ ही दोनों से एक-दूसरे के पास्ट को भी प्वॉइंट आउट किया था। इसके बाद कश्मीरा ने घर में सभी को बताया कि राखी ने उनके बारे में क्या कहा है। बाद में सभी कंटेस्टेंट्स ने राखी से दूरी बना ली थी और ये झगड़ा शो खत्म होने के बाद तक चलता रहा।

[ads1]

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top