Table of Contents Overview Highlights: Mannat’s Refusal and Vikrant’s Decision Background Social Media Buzz Cast…

बिग बॉस 11: कंटेस्टेंट के डर्टी सीक्रेट्स, लड़के से शादी के लिए सेक्स चेंज करना चाहता था ये कंटेस्टेंट
आकाश ने अपने एक स्पोर्ट टूर्नामेंट में चीटिंग करने की बात डर्टी सीक्रेट रिवील टास्क में कुबूल की। प्रियंक ने बताया कि एकबार उन्हें एक बड़े शो से निकाल दिया गया था और इसके पीछे विकास गुप्ता का हाथ था। बंदगी ने बताया कि उन्होंने एकबार पापा के वॉलेट से पैसे चोरी किए थे. बेनाफाशा ने बताया की वे डिप्रेशन की बीमारी का शिकार हो चुकी है. इस तरह सभी कंटेस्टेंट ने अपने कुछ न कुछ डर्टी सीक्रेट के खुलासे किये.
[ads1]
सलमान ने सभी से दो दो की जोड़ी बनवाकर एक और टास्क करवाया जिसमे उनके बॉडी वैक्स करनी थी. इस टास्क में जब भी जोड़ीदार सवाल के जवाब में न बोलता मेल कंटेस्टेंट की बॉडी पर वैक्स की जाती। शो में कुल तीन जोड़ियां बनी आकाश ददलानी-बंदगी कालरा, पुनीष शर्मा-सपना चौधरी और हिना खान-विकास गुप्ता की। फीमेल कंटेस्टेंक न बोलने पर जल्लाद ने शो में आकाश, पुनीष और विकास की जमकर वैक्सिंग की।
Source: Bollywoodpapa
This Post Has 0 Comments