Table of Contents Overview Highlights: Mannat’s Refusal and Vikrant’s Decision Background Social Media Buzz Cast…

बिग बॉस 11: कंटेस्टेंट के डर्टी सीक्रेट्स, लड़के से शादी के लिए सेक्स चेंज करना चाहता था ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस में ढिंचैक पूजा का सफ़र काफी छोटा रहा. इस बार के वीकेंड वार में वे शो से बाहर हो गई. ढिंचैक को एविक्शन के लिए नॉमिनेट कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपती और बेनाफशा सूनावाला की में तुलना काफी कम वोट मिले थे जिसकी वजह से शो में उनका सफर रविवार को खत्म हो गया है। इसी बीच शो में प्रियंक शर्मा और आकाश ददलानी के बीच सुल्तानी अखाड़ा हुआ जिसे प्रियंक ने जीता। वहीं होस्ट सलमान ने सभी कंटेस्टेंट के लिए एक डर्टी सीक्रेट रिवीट टास्क भी रखा।
‘बिग बॉस’ में नए टास्क के मुताबिक कंटेस्टेंट को अकेले में कैमरे के सामने आकर अपना-अपना एक डर्टी सीक्रेट बताना था जिसे सभी ने बारी-बारी से किया। सबसे पहले शिल्पा ने अपना सीक्रेट बताया उहोने बताया कि वे सिर्फ 12th पास हैं। उन्होंने अपने पिता और घरवालों को आजतक ये नहीं बताया कि उन्होंने ग्रैजुएशन कम्प्लीट नहीं किया है लेकिन अब वे ये बात नेशनल टीवी पर बता रही हैं।
सब्यसाची सतपती ने इस सीक्रेट रिवील टास्क में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया वे एक लड़के से प्यार करते थे। वे उस लड़के से इतना आकर्षित थे कि अपना सेक्स चेंज करवाकर लड़की बनने तक को तैयार हो गए थे। विकास गुप्ता ने सबसे चौंकाने वाला खुलासा किया उन्होंने कहा कि वे अपने मम्मी-पापा को अलग कराने वाले बेटे हैं। उनके पिता और मां की बनती नहीं थी जब वे कई साल पहले घर छोड़कर गए तो विकास ने उन्हें एकबार भी रोकने की कोशिश नहीं की थी। उनका मानना है कि वे कोशिश करते तो शायद उनके माँ बाप अलग न होते.
[ads1]
This Post Has 0 Comments