Table of Contents Overview Highlights: Mannat’s Refusal and Vikrant’s Decision Background Social Media Buzz Cast…

नच बलिए से बाहर आने के बाद एक दूसरे से अलग हुए टीवी के ये 5 जोड़े
छोटे पर्दे के स्टार्स के प्यार अफेयर के चर्चे आए दिन मीडिया के गलियारों में चलते ही रहते हैं कई सीरियल्स के दौरान कलाकारों के दिल जुड़ जाते हैं तो वहीं कई ऐसे टीवी कलाकार भी हैं जिनके रिश्ते टीवी शो खत्म होने के साथ ही खत्म हो गए आइए जानते हैं छोटे पर्दे के ऐसे 5 टीवी एक्टर्स के बारे में जो नच बलिए जैसे डांस रियलिटी शो में प्यार और रोमांस से भरपूर डांस परफॉर्मेंस देने के बाद एक दूसरे से अलग हो गए ।
1- अमित साध – नीरू बाजवा
छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एक बेहतरीन अभिनेता का खिताब हासिल करने वाले अमित साध और टीवी सीरियल से पंजाबी फिल्मों की हिरोईन बनीं नीरू बाजवा कभी छोटे पर्दे के सबसे प्यारे लव बर्ड्स में से एक माने जाते थे दोनों एक साथ कुछ टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दिए नच बलिए सीज़न वन में आखिरी बार इस कपल को एक साथ रोमांस करते देखा गया नच बलिए का पहला सीज़न खत्म होने के साथ ही इस कपल के बीच रिश्ता भी हमेशा के लिए खत्म हो गया हालाकि खबरों की मानें तो इसकी एक वजह नीरू का साज़िद खान के साथ अफेयर भी बताया गया ।
2 – श्वेता तिवारी – राजा चौधरी
कसौटी जिंदगी की में प्रेरणां के किरदार से घर-घर में लोगों की चहेती बनीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति राजा चौधरी की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी श्वेता और राजा को एक साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीज़न 2 में डांस का जबरदश्त तड़का लगाते देखा गया । दोनों की एक प्यारी सी बेटी पलक है । इस कपल की केमेस्ट्री को हर कोई पसंद करता था लेकिन ये डांस रियलिटी शो इस कपल का आखिरी पड़ाव साबित हुआ और इस शो में हिस्सा लेने के कुछ समय बाद ही श्वेता और राजा का तलाक हो गया दोनों औपचारिक तौर पर साल 2012 में एक दूसरे से हमेशा के लिए दूर हो गए।
[ads1]
This Post Has 0 Comments