Table of Contents Overview Highlights: Mannat’s Refusal and Vikrant’s Decision Background Social Media Buzz Cast…

असल जिंदगी में तारक मेहता का गोगी दिखता है कुछ ऐसा , जीता है गजब की लाइफस्टाइल
तारक मेहता का उल्टा चस्मा आज बहुत ही पॉपुलर शो है और इस शो ने हाई टीआरपी वाले शोज में तकरीबन डेढ़ दशक तक राज भी किया है और आज भी कर रहा है क्योंकि इसके कलाकारों ने भी इस मामले में काफी ज्यादा मेहनत की है और इनमे सबसे अलग कोई दिखता है तो कलाकार गोगी है जो सीरियल की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बना और इस शो को सुपरहिट करवाने में अपना पूरा योगदान दिया और आज वो किस तरह से अपनी लाइफ जी रहे है वो आप भी देखे
गोगी वैसे तो पंजाबी लड़के का किरदार निभाते है जबकि असल में वो एक गुजराती है और टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के भी रिश्ते में भाई लगते है जैसे जैसे गोगी बड़े होते गये उनकी इनकम भी बढ़ती चली गयी और आज वो करोडो में खेल रहे है।
[ads1]
This Post Has 0 Comments