Amrish Puri all movie list | Amrish Puri hit and flop movie list | Amrish…

4 बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी करके भी आज अकेली है, पति की ज्यादतियों का हो चुकी है शिकार
फ़िल्मी जगत में रिश्तों का बनाना और टूटना बना रहता है. बॉलीवुड सितारों के लिए एक से ज्यादा शादी करना कोई बड़ी बात नही है. सनी देओल से लेकर सैफ अली खान तक दो दो शादियाँ कर चुके है. लेकिन इसके लिए कुछ औरतों को बदकिस्मती का शिकार होना पड़ जाता है. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो शादी भी कर चुकी है लेकिन आज भी अकेली है. उन्हें उनके पति ने तलाक देकर अकेला छोड़ दिया.
मनीषा कोइराला
मनीषा 90 के दशक की सबसे खूबसूरत हीरोइन है. लेकिन मनीषा को नशे की लत थी. और इसी नशे की लत के चलते मनीषा का फिल्मी करियर बर्बाद हो गया और मनीषा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गयी | इसके बाद मनीषा ने नेपाल के एक बिजनेसमैन से शादी भी की लेकिन उनकी ये शादी केवल 2 साल ही चल सकी | इसके बाद मनीषा ने आज तक शादी नहीं की और वो आज भी अकेली ही है |
और पढ़ने के लिए NEXT क्लिक करें
[ads1]
This Post Has 0 Comments