श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी। 2007 में वे सेपरेट हुए और 2012 में उनका तलाक हो गया। श्वेता ने राजा पर कई बार मारने-पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। खबरों के अनुसार शराब पीकर राजा कई बार श्वेता के शूटिंग लोकेशन पर भी पहुंच जाते थे।
This Post Has 0 Comments