Amrish Puri all movie list | Amrish Puri hit and flop movie list | Amrish…

बॉलीवुड के इन फैमस सितारों के रियल लाइफ भाई बहन जो रहते हैं फ़िल्मी दुनिया से दूर!
अनुष्का शर्मा भाई कर्णेश शर्मा :- कर्णेश शर्मा, अनुष्का शर्मा के भाई हैं लेकिन बह लोगों में इतने पॉपुलर नहीं हैं । लेकिन अनुष्का की तरह यह भी फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं । और फिल्म कंपनी क्लीन स्लेट चलाते हैं । दरअसल इनकी भी फिल्मों में काफी रूचि थी जिस के चलते इन्होंने अपनी बहन अनुष्का से मिलकर एक फिल्म कंपनी बनाई जिस का नाम है ‘क्लीन स्लेट’ और इन की पहली फिल्म थी ‘एनएच 10’ जिस में अनुष्का मुख्य भूमिका में थी ।
ऋतिक रोशन बहन सुनना रोशन :- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक बड़ी बहन है जिसका नाम सुनैना है इस समय ऋतिक की बहन अपने पति से अलग हो चुकी हैं और अब उन के साथ नहीं रहती । खबरों के मुताबिक कुछ समय पहले सुनैना कैंसर से पीड़ित थी लेकिन अब इलाज करवाने के बाद ठीक हैं । और साथ ही अब वे बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं और ऋतिक रोशन की ही फ़िल्म्स ‘काइट्स’ और ‘क्रेजी 4’ में बतौर को-प्रोड्यूसर कर चुकी हैं।
प्रियंका चोपड़ा भाई सिद्धार्थ चोपड़ा :-यह प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई हैं लेकिन यह प्रियंका की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हैं । यह इस इंडस्ट्री से हट कर हॉस्पिटल इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन्होने अभी हाल ही में पब लाउंज मगशॉट कैफे की ग्रैंड ओपनिंग की थी।
सोनाक्षी सिन्हा भाई लव और कुश सिन्हा :- दरअसल सोनाक्षी के एक नहीं बल्कि दो भाई हैं जिनके नाम लव और कुश हैं | यह दोनों भी सोनाक्षी की तरह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं । लव, ‘सदियां’ (2010) में काम कर चुके हैं। कुश ने ‘दबंग’ की शूटिंग के दौरान अभिनव कश्यप को असिस्ट किया था । और सोनाक्षी इन दोनों से काफी प्यार करती हैं ।
अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर :- अर्जुन कपूर की बहन हैं जो की गूगल में काम करती हैं । यह दोनों बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे हैं जो की इस समय इस दुनिया में नहीं हैं | अंशुला और अर्जुन एक दूसरे के काफी करीब हैं ।
1 2
This Post Has 0 Comments