Skip to content

बॉलीवुड के इन फैमस सितारों के रियल लाइफ भाई बहन जो रहते हैं फ़िल्मी दुनिया से दूर!

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के कई सितारों के साथ दोस्ती का रिश्ता होता है, कई सितारों के रिश्ते दार भी फ़िल्मी दुनिया से जुड़े होते है और अपनी अलग पाचं बना लेते है लेकिन कई बड़े बड़े सितारे है जिनके अपने भाई बहन फ़िल्मी दुनिया से बहुत दूर रहते है । कभी लाइम लाइट में नही आते है और उनके भाई बहन के बारे में किसी को भी पता तक नहीं होता क्योंकि अक्सर बात इनके लव लाइफ के ऊपर ही होती है आज आप को हम कुछ सितारों के रियल भाई बहन के बारे में बता ने वाले है जीने बारे सायद आप नही जानते हो ।

ऐश्वर्या राय भाई आदित्य रॉय :-बॉलीवुड के सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस में से एक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक भाई हैं और इस समय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर के पद में है बता दे की ऐश के भाई आदित्य ने साल 2009 में उन्होंने मिस इंडिया पेजेंट में फर्स्ट रनरअप रहीं श्रीमा राय से शादी की है ।


अक्षय कुमार बहन अलका भाटिया :- बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि सुपर स्टार अक्षय कुमार की एक बड़ी बहन हैं और अक्षय इन के काफी करीब हैं । और इनकी शादी बिल्डर सुरेंद्र भाटिया से हुई है लेकिन यह इन दोनो की पहली शादी नहीं है । दरअसल अलका के पहले पति से अलग होने के बाद इन्हे सुरेंद्र से प्यार हो गया था और जब अक्षय और ट्विंकल को इन दोनों के प्यार का पता चला तो इन्होंने इन दोनों की शादी करवा दी । अब वे दोनों अपनी दुनिया में बहुत खुश है ।


रणवीर सिंह बहन रितिका भावनानी :- बॉलीवुड के चुलबुले एक्टर रणवीर सिंह की बहन का नाम रितिका भावनानी है | यह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं | लेकिन रितिका रणवीर की तरह इस लाइन में नहीं हैं | शायद इसी वजह से लोगों को इस बात का पता नहीं है की रितिका रणवीर की सगी बहन है | वेसे आप को बता दे की रिश्ते में रणवीर सोनम के भी भाई लगते है ।


शाहरख खान बहन शाहनवाज़ बेलारुस :- बॉलीवुड के बादशाह की एक बहन है जिसका नाम शाहनवाज़ बेलारुस है आप को बता दे की उनकी बहन उनके साथ उन के घर मन्नत में ही रहती हैं । आपको बता दे की जब इन के माता पिता का देहांत हुआ तो यह काफी टेंशन में रहने लग पड़ी और जिस वजह सेवे डिप्रेशन का शिकार हो गयी , जिसके कारण उनको शाहरुख़ ने कही जाने नही दिया और उन्हें संभाल लिया और अब वे उनके साथ ही रहती हैं । बता दे की शाहनवाज़ को कैमरा पसंद नहीं हैं और बह कभी भी कैमरे के सामने नहीं आती है ।
Also Read: These TV Actors Actually Dated Their On-Screen Parents
[ads1]

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top