Amrish Puri all movie list | Amrish Puri hit and flop movie list | Amrish…

बेडरूम में सोनम के सामने आनंद आहूजा ने रखी ऐसी शर्तें, जो आज तक किसी ने नहीं रखी
जैसा की हम सभी जानते है की बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और बिज़नस मैन आनंद आहूजा की लव-स्टोरी को शादी की मंजिल मिल ही गयी | ये दोनों 8 मई के दिन ये दोनों मुम्बई मेसिख रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गये जिसमे बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत किया|सोनम कपूर की मेहंदी से लेकर शादी की खबरें बी-टॉउन में चर्चा में रही थीं।
सोनम कपूर की शादी में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान, जैकलीन फर्नांडीस, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और वरुण धवन समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे। सोनम की शादी के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
इस सफर को बेहद खूबसूरत बनाने का श्रेय इन दोनों में से एक को नहीं बल्की दोनों को ही जाता है लेकिन जिस तरह से आज बॉलीवुड के कपल्स का रिश्ता न जुड़ते देर लगता है और ना ही टूटते शायद इसीलिए सोनम और आनंद अपने रिश्ते को सेफ रखने के लिए एक स्टेप आगे ले कर जा रहे हैं।
[ads1]
This Post Has 0 Comments