Skip to content

इन 4 बॉलीवुड अभिनेताओं की बहनें हैं बेहद खूबसूरत, नंबर 3 की बहन के बारे शायद ही होगा पता!

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेत्रिया है जो अपनी लम्बाई के लिए जानी जाती है, वेसे ही टीवी जगत में भी कई लम्बी अभिनेत्रिया है लेकिन इसके साथ ही टीवी जगत में कुछ अभिनेत्रियो के हाईट बहुत कम है,  आज हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी सीरियल की अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिनका कद बहुत छोटा है। लेकिन इसके बावजूद भी वे टीवी जगत की सबसे मशहूर तथा आकर्षक अभिनेत्रियाँ है। आईये जानते हैं इन अभिनेत्रियो के बारे में!

1. सृति झा

टीवी के पोपुलर शो कुमकुम भाग्य से फैमस हुई अभिनेत्री सृति झा टीवी जगत की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री बन चुकी है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी कठिनाईयां देखी है। लेकिन कुमकुम भाग्य सीरियल ने इन्हें पहचान दिलाई  है। बता दे की अभिनेत्री सृति झा टीवी जगत कम हाईट वाली अभिनेत्रियो के से एक है इनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है।

2. अदिति भाटिया

टीवी अभिनेत्री अदिति भाटिया कई फैमस शो में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इनको असली पहचान मोहब्बत-ए-इश्क से मिली थी तथा इसके बाद इन्होंने टशन-ए-इश्क में भी अभिनय किया। इनकी लंबाई मात्र 5 फीट 3 इंच के आसपास है।

3. सोनम लांबा

अभिनेत्री सोनम लांबा को टीवी जगत की क्यूट अभिनेत्री माना जाता है। इनकी अदाओं और अभिनय के लाखों लोग दिवाने हैं। इनकी खूबसूरती के खासियत ये हैं कि सोनम लांबा हमेशा भारतीय पहनावे में रहती है। इनकी हाइट 5 फुट 4 इंच है।

4. जूही असलम

टीवी जगत की अभिनेत्री जूही असलम 31 वर्ष की हो चुकी है, कई साल से टीवी शो में काम कर रही है, बता दे की जूही  उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। इन्होंने अपनी छोटी हाइट से ही पॉपुलैरिटी पाई है। आपको बता दें कि इनकी हाइट 3 फीट 5 इंच है।

credits: zimbio

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top