Amrish Puri all movie list | Amrish Puri hit and flop movie list | Amrish…

अभिनेत्री सुष्मिता सेन को मिल गया 16 साल छोटा हमसफ़र जल्दी करेंगी शादी!
बॉलीवुड की खुबसूरत अभनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है। खबर है कि इन दिनों मॉडल रोमन शॉल को डेट कर रही हैं। पहले सुष्मिता और रोमन को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा भी गया था, रोमन और सुष्मिता एक दूसरे को फैशन इवेंट में मिले थे और तभी से यह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। सुष्मिता सेन की बेटी के साथ रोमन बहुत मिलजुल कर रहते हैं। सुष्मिता सेन की उम्र 43 साल की हैं और रोमन 27 साल के यानी दोनों की उम्र में 16 साल का फासला है।


बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी है सुष्मिता सेन लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव नजर आती हैं आखरी बार सुष्मिता सेन बॉलीवुड में “दूल्हा मिल गया” फिल्म में नजर आई थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। दिवाली के शुभ अवसर पर भी सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम में फोटो शेयर किया था जहां उनकी दो बेटी साथ में नजर आई थी।

इन इस फोटो में सुष्मिता रोहमन के काफी करीब नजर आ रही हैं। इसके अलावा दोनों शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में साथ पहुंचे थे।सुष्मिता सेन ने दो लड़कियों को गोद लिया है उसीको वह बेटी का दर्जा देती हैं खबर यह भी है कि इस साल ही दोनों की इंगेजमेंट होगी और अगले साल तक शादी।
[ads1]
आपको बता दे की सुष्मिता सेन बॉलीवुड में अपने कमबैक की तैयारी कर रही हैं। सुष्मिता की इस फिल्म के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। फिल्म मध्य प्रदेश के बैकड्रॉप एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।
This Post Has 0 Comments