Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

ये है विराट-अनुष्का की लव स्टोरी के लव गुरु, सबसे पहले पता थी शादी की बात
जनवरी 2014 में दक्षिण अफ्रीका के कठिन दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली मुंबई में सीधे अनुष्का के अपार्टमेंट में पहुंच गए. अप्रैल 2014 में बॉम्बे वैलवेट और पीके की शूटिंग के दौरान कोहली सैट पर पहुंच गए थे. बाद में इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी. अक्टूबर में दोनों इंडियन सुपर लीग के मैच में साथ देखे गए. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में कोहली ने अनुष्का को फ्लाइंग किस किया. मार्च 2015 में विराट कोहली ने एनएच 10 में अनुष्का की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. यह फिल्म अनुष्का ने प्रोड्यूस की थी.
इस जोड़ी की स्टोरी में उतार चढाव भी आये है. 2016 में यह अफवाह उड़ी कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. अनुष्का लगातार इस मामले में ट्रोल होती रहीं और विराट पिच पर रन बनाते रहे. जून 2016 लोगो के भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर विराट ने भी ऐसे लोगो को खरी खोटी सुनाई जो अनुष्का को ट्रोल कर रहे थे. 2016 में गोवा में अनुष्का और विराट ने युवराज सिंह की शादी अटेंड की. दिसंबर 2016 में विराट और अनुष्का न्यूयॉर्क में एक साथ छुट्टियां मनाते दिखाई पड़े थे. और आखिरकार सोमवार को दोनों के एक दूजे संग फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमे खा ली.
1 2
This Post Has 0 Comments