Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

पति महान कलाकार, पत्नी देश की सबसे बड़ी सिंगर लेकिन दोनों ने शराब पीकर कर ली आत्महत्या
गीता इस दुख से तबाह हो चुकी थीं. उन्होंने शराब बहुत पीनी शुरू कर दी. नींद की गोलियों और दूसरी ड्रग्स का सहारा भी लिया. शादी के बाद जो गाने उन्हें मिलने थे वो आशा भोसले को मिलते रहे और आशा सफल हो गईं. गुरु दत्त की मृत्यु के बाद घर चलाने के लिए गीता को फिर काम शुरू करना पड़ा. छोटी-मोटी फीस के लिए वे स्टेज शो तक में परफॉर्म करने लगीं. शोज़ और रिकॉर्डिंग में उनके खूब शराब पीकर आने के किस्से भी सुनाई देते रहे.
[ads1]
ये भी ट्रैजेडी ही थी कि इसके दस साल बाद गीता के बड़े बेटे तरुण ने सुसाइड कर लिया. उस कमरे में गीता, गुरु दत्त की फोटो लगी थीं जिसमें वे और बच्चे खुश थे, मुस्करा रहे थे. गीता दत्त सिंगिंग की दुनिया में लता मंगेशकर से वरिष्ठ थीं. लेकिन गुरु से शादी के बाद उन्होंने ऐसा रास्ता ले लिया जिसका अंत कोई 45 साल पहले हो गया. लता उसके बाद भी गाती रहीं. उन्होंने परिवार नहीं बसाया और सिर्फ सिंगिंग पर केंद्रित रहीं. गीता ऐसा नहीं कर पाईं. जीवन के आखिरी पड़ाव में एक इवेंट में बहुत सारे सिंगर गाने के लिए जुटे. इसमें मोहम्मद रफी से लेकर लता मंगेशकर तब सब थे. लता जब मंच पर आईं तो भीड़ दीवानी हो गई. उनके गानों को भरपूर तालियां मिलीं. अंत में गीता मंच पर आईं. दर्शकों ने उन्हें पहचाना नहीं और उन्हें स्वागत नहीं मिला. वे आईं, अपना गाना गाया और चली गईं. तालियां और प्रशंसा उनके हिस्से नहीं आईं. एक आर्टिस्ट के साथ भीड़ का ये सबसे बर्बर और अमानवीय बर्ताव होता है. उस भीड़ को गीता की लैगेसी नहीं पता थी. वे लता से कहीं कम न थीं. लेकिन ज़िन्दगी ने शायद गीता की किस्मत में कुछ और ही लिखा था. और समय से बहुत पहले ही गीता और गुरु दत्त ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
Source: Bollywoodpapa
This Post Has 0 Comments