Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

पति को छोड़ पैसों के लिए सैलून चलाने लगी थीं रणबीर की मां, ये थी वजह!
एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ते थे ऋषि
– ऋषि की लाइफ में जब नीतू सिंह आईं तब भी वे अन्य एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे।
– हालांकि, ऋषि की लाइफ में नीतू के आने से पहले उनका एक्ट्रेस यास्मिन के साथ 5 साल तक चला और फिर ब्रेकअप हो गया।
– इसके बाद उन्हें डिंपल कपाड़िया से प्यार हुआ था।
– यहां तक की नीतू को ऋषि के अफेयर्स के बारे में पता था। जब वो पकड़े जाते थे तो साफ मना कर देते थे।
– एक इंटरव्यू में नीतू बताया था, ‘मैं इतनी भोली थी कि उनकी बातों को मान लेती थी। वो जानते थे कि मैं एक सिंपल लड़की हूं और उन्हें संभाल लूंगी’।
– नीतू का कहना था कि ऋषि मुझे भोली समझ कर मुझे डोमिनेट करने की पूरी कोशिश करते थे।
[ads1]
This Post Has 0 Comments