Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

अचानक से लापता हुईं भूतिया फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस जैस्मिन
जैस्मिन लगातार मिल रहीं धमकियों से इस कदर घबरा गईं की बेहद ही कम वक्त में उन्होनें फिल्मों को अल्विदा कह दिया । विराना से मशहूर हुईं जैस्मिन के बारे में खबरें आईं की जैस्मिन बॉलीवुड ही नही बल्की भारत को छोड़कर अमेरिका में शिफ्ट हो गईं जैस्मिन से संपर्क करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वो अमेरिका गईं या कहीं और ना ही तो इस बात की किसी को कोई जानकारी है ना ही किसी को ये पता है की जैस्मिन जिंदा हैं या मर चुकी हैं ।
जैस्मिन के नाम को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ था जो अब भी बना हुआ है, इंडस्ट्री में कई लोगों का कहना है की जैस्मिन का असली नाम जैस्मिन नही बल्की कुछ दूसरा था जिसे फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होनें बदल दिया था ।
बहरहाल जैस्मिन के नाम और उनकी जिंदगी की पहेली अब भी कहीं गुमनाम है ।
[ads1]
Source: Filmymantra
This Post Has 0 Comments