Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

25 बाद भी कई गुना हॉट नजर आती है फिल्म ‘मोहरा’ की ये अभिनेत्री, खुद देख लीजिये तस्वीरें
आपने मोहरा फिल्म का गाना ‘ना गजरे की धार ना मोतियों के हार’ ज़रूर सुना होगा. इस फिल्म को रिलीज़ हुए लगभग 25 साल हो चुके है लेकिन इस गाने को आज भी लोग बहुत सुनते है. इस फिल्म के इस गाने में एक खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आती है जिनके बारे में हम आज आपसे चर्चा करने वाले है.


इसी फिल्म की एक्ट्रैस पूनम का किरदार को भी लोगो ने काफी सराहा लेकिन वो जल्द ही बड़े पर्दे से गायब हो गई थी। उन्होंने फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी के अपोजिट हीरोइन का किरदार निभाया था। जहाँ रवीना टंडन इस फिल्म में काम कर सुपरफिट हो गयी थी और लोगों की वाहवाही लूट रही थी वहीँ पूनम इस फिल्म की सफलता के बाद भी एक दो फिल्मों में ही नज़र आयी।


एक अच्छी अदाकारा होने बावजूद इनको वो स्थान नहीं मिला जिसकी वो हक़दार थी। पूनम आखिरी बार फिल्म ‘राजकुमार’ में नजर आई थीं। हालांकि इस फिल्म में उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया। इससे पहले वो 2012 में आई सटायरिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ओह माय गॉड’ में दिखी थीं। इसमें उन्होंने साध्वी गोपी मइया का रोल किया था।


जब पूनम को बॉलीवुड में सराहना नहीं मिली तो इन्होने साउथ की फिल्मों की और रुख किया मगर अफ़सोस पूनम को साउथ एक्ट्रैस के रूप में भी ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई और उन्होंने वहां से भी निकल जाना ठीक समझा।


कुछ समय तक वो कहीं गायब रही लेकिन आज पहले की अपनी भोलीभाली इमेज के बिलकुल उलट वो एक बहुत ही हॉट और सेक्सी रूप में सबके सामने नज़र आती हैं । आप अगर आज उनको देखेंगे तो शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे क्यूंकि वो बन चुकी है एक फेमस मॉडल।
पूनम एक सफल मॉडल बन गयी हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट पर छायी हुई हैं , उनके फॉलोवर्स देख कर आप के होश उड़ जायेंगे। आज पूनम के पास काम की कोई कमी नहीं हैं वो मॉडलिंग और शूट्स में हमेशा व्यस्त रहती हैं।
This Post Has 0 Comments