Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

390 करोड़ के मालिक है विराट कोहली, इतनी है अनुष्का की नेटवर्थ
अफवाहों के लम्बे दौर के बाद विराट और अनुष्का ने एक दूजे के होने की कसमे खा ली. इटली की मिलान शहर में हुई इस शादी की विराट और अनुष्का ने खुद सोशल मीडिया के जरिये अधिकारिक पुष्टि की है. शादी में सिर्फ 50 मेहमानों को बुलाया गया था. अगर दौलतमंद होने की बात करे तो विराट कोहली इस समय देश के नंबर 1 क्रिकेटर है और उनकी कुल प्रॉपर्टी 390 करोड़ रुपये बताई जाती है.
टीम इंडिया के कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट इस वक्त दुनिया के सबेस महंगे स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर जानें जाते हैं। 42 करोड़ की प्रॉपर्टी, 18 करोड़ का इनवेस्टमेंट, 13 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें मिलाकर विराट की नेट वर्थ 390 करोड़ के आसपास है। विराट के पास दिल्ली और मुंबई में दो आलीशान घर है. बीसीसीआई के कैटेगरी के अनुबंध के अलावा वह आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी 15 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करते हैं।
[ads1]
1 2
This Post Has 0 Comments