Bhool Chuk Maaf Box Office Day 8: Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi’s Sci-Fi Rom-Com Nears…

एक दूसरे के साथ कभी काम नही करना चाहतीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड ऐसी जगह है जंहा दोस्ती दुश्मनी का सिलसिला चलता ही रहता है बॉलीवुड में कई ऐसी मशहूर हसिनाएं भी हैं जो एक दूसरे को दो पल देखना भी पसंद नही करतीं इन ऐक्ट्रेसस के बीच अनबन और तकरार की खबरें भी अक्सर मीडिया के गलियारों में गूंजती रहती हैं ।
ऐश्वर्या राय – सोनम कपूर
बॉलीवुड मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और स्टाइल दीवा सोनम कपूर को एक साथ रेड कार्पेट पर आपने शायद ही देखा होगा. ऐश्वर्या और सोनम दोनों ही खूबसूरत हसिनाओं की बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह है लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी की ये दोनों ही एक्ट्रेस एक दूसरे को थोड़ी देर के लिए भी देखना पसंद नही करती सोर्सेस की मानें तो बीते साल फ्रांस में हुए 69 कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या और सोनम दोनों को रेड कारपेट पर एक साथ चलना था लेकिन ऐश नें सोनम के साथ रेड कार्पेट पर चलने से साफ मना कर दिया ।
इस बात से सोनम कपूर बेहद नाराज़ हो गईं और गुस्से में उन्होनें ऐश्वर्या को आंटी कह दिया ।
करीना कपूर – प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड बेबो फिल्म के सेट पर कितने नखरे करतीं हैं इस बात से अमूमन इंडस्ट्री में हर कोई वाकिफ़ है करीना और देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बीच की लड़ाई के बारे में भी लोग बखूबी जानते हैं करीना और प्रियंका एक साथ साल 2004 में आई फिल्म ऐतराज़ में नज़र आईं थीं अब्बास मस्तान की इस फिल्म में अक्षय कुमार मेन लीड में दिखाई दिए वहीं फिल्म में करीना अक्षय की पत्नी के रोल में थीं तो पीसी विलेन के किरदार में दिखीं लेकिन इसके बाद भी दर्शकों नें प्रियंका की एक्टिंग को सराहा और उनके काम की काफी तारीफ हुई इससे करीना बेहद नाराज़ हुईं यहां तक कॉफी विद करण में जब उनसे करण नें प्रियंका के रोल को लेकर बात की तो करीना नें कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया ।
[ads1]
This Post Has 0 Comments